बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे इन हिंदी: सभी बीमारियों और दूसरी स्वास्थ्य संबधित समस्याओ के घरेलू उपचार प्राकर्तिक तरीकों से करने के लिए नुस्खे और देसी औषधि सबसे बेहतर है और जब हम आयुर्वेदिक हर्बल औषधि और होम रेमेडी के बारे में बात करते है तो जो नाम हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है वो है बाबा रामदेव. जो हमे नेचुरल तरीको, हर्बल दवाइयों और योग के जरिये ही सब हेल्थ समस्याओ का समाधान बताते है. कब्ज़, गुर्दे की पथरी, शुगर, बवासीर, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, लकवा, पुरुषो महिलाओ के रोग या फिर दिल की कोई बीमारी हो सब समस्याओ का इलाज घरेलु उपाय से किया जा सकता है. एलोपैथिक और दूसरी अंग्रेजी मेडिसिन लेने से हमें जल्दी आराम तो मिल जाता है पर उनके साइड इफेक्ट्स भी होते है आज हम बतायेंगे बाबा रामदेव के देसी नुस्खे, घरेलू उपाय व हर्बल औषधि : Baba Ramdev ke Gharelu Desi Nuskhe in Hindi.
बाबा रामदेव भारत में एक जाना पहचाना नाम है. जिन्हें हम सब योग गुरु के नाम से जानते है इनकी पतंजलि योगपीठ के नाम से संस्थान है जिसका भारत में योगा और आयुर्वेदि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बाबा जी का कहना है योग और आयुर्वेदिक औषधियों से सब रोगों का उपचार किया जा सकता है. स्वामी जी इंडिया के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और नेपाल जैसे देखो में भी अपने योग आश्रम के योगा सिखाते है.

बाबा रामदेव के देसी घरेलू नुस्खे
बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे व हर्बल औषधि
Baba Ramdev Desi Gharelu Nuskhe aur Upay
- जिन लोगो को High Blood Pressure की समस्या है वो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना एक कप चुकंदर का जूस पिए. उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) के इलाज के लिए बादाम फायदेमंद है. रात को पानी में भिगोकर सुबह छिलके उतर कर खाए.
- सर्वाइकल पेन (रीढ़ की हड्डी में दर्द) से छुटकारा पाने के लिए Divya Ekangaveer Rasa आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करे. इससे आपको दर्द और अकडन से छुटकारा मिल जायगा.
- सिर दर्द का घरेलू इलाज के लिए अदरक, तुलसी की पत्तिया और काली मिर्च पीस ले. जिन्हें सर दर्द होता रहता है वो उससे बचने के लिए डेली एक गिलास में पानी में इस पाउडर की एक चुटकी डालकर मिला के पिए.
- चेहरे पर फुंसी (पिम्पल), कील, मुहांसे हटाने के लिए पीसी हुई जल्दी और दूध मिलकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाये. इस पेस्ट को फेस पर हुए pimples पर लगाये और आधा घंटे बाद साफ़ पानी से चहरे धो ले. पिम्पल जल्दी ठीक करने के लिए एक रुई को गुलाब जल में भिगोकर पुरे फेस पर लगाये.
- वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक निम्बू निचौड़ ले. और इसमें थोडा नमक मिलकर पिए. ये घरेलू नुस्खे हमारी बॉडी से फैट को ख़तम करने में मदद करता है. इसके आलावा अदरक के छोटे टुकड़े दिन में 2-3 बार चबाने से भी मोटापा कम करने में आसानी होती है. टेल हुए मिर्च मसालेदार फ़ास्ट फ़ूड से परहेज़ करे.
- Divya Younamrit vati एक बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक औषधि है जो मर्दानगी बढ़ाने में काफी असरदार है. जिन्हें शीघ्रपतन की समस्या है वो इसका दिव्या यौनाम्रित वती का सेवन करे.
- महिलाओ में पीरियड्स (मासिक धर्म) समय पर और नियमित रूप से लाने के लिए प्याज़ के सूप में गुड मिलकर पिए. इसके साथ गाजर का रस भी पीते रहे.
- बालो का झड़ना रोकने के लिए एलोवेरा और आमला का रस बनाकर बालो पर लगाये और सूखने पर पानी से सर धो ले. दही भी हमारे बालो के लिए काफी लाभकारी है. बालो में दही लगाकर उसे सूखने दे और फिर शेम्पू कर ले.
- शुगर के इलाज के लिए दालचीनी और अदरक काफी प्रभावी है. ये हमारे शरीर में इन्सुलिन की मात्रा को नियंत्रण में रखता है इसके अलावा जामुन खाने से भी शुगर के छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
- कब्ज़ ख़त्म करने के लिए बाबा रामदेव का त्रिफला चूरन से चमत्कारी देसी नूस्खा है जिससे रातो रात कब्ज़ तोड़ कर पेट साफ़ करने में कारगर है.
- गोरा रंग और ग्लोविंग स्किन के लिए बाज़ार के महंगे प्रोडक्ट के जगह घर पर तैयार किया नेचुरल बेसन पैक लगाए. बेसन में थोडा गुलाब जल मिलकर फेस पैक के रूप में लगाए.
हमारे द्वारा बताई गयी बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक औषधि लेने से पहले एक बार डॉक्टर या वैध से सलाह जरुर ले. किसी भी रोग का घरेलू उपचार से पहले दवा या नुस्खे की अच्छे से जानकारी ले.
बाबा रामदेव के घरेलू उपाय : Baba Ramdev Home Remedies in Hindi
- अगर आपकी स्किन पर सफ़ेद दाग है जो ख़त्म ना हो रहे तो 2 चमच्च हल्दी पाउडर में एक चमच्च सरसों के तेल की मिलाये और इस पेस्ट को सफ़ेद दाग पर लगाये और 15 मिनट के लिए छोड़ दे. दिन में 2-3 बार ये घरेलू उपाय करे.
- लगभग 40 ग्राम बड़ी इलायची तवे पर रखकर अच्छे से भुन ले और उसे ठंडा होने पर पीस के चूर्ण बनाले. जो बवासीर से पीड़ित है वो इस चूरन को एक गिलास पानी में मिलकर रोजाना सेवन करे.
- दिल के रोगों के घरेलू उपचार के लिए रामदेव की Divya Arjuna Kwath औषधि का सेवन करे. ये हर्बल औषधि हमारे खून का दौरा अच्छा करके दिल की बीमारिया दूर रखती है. दिल को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रणायाम योग भी करते रहे.
- घुटनों और जोड़ो में दर्द के इलाज के लिए लहसुन असरदार नुस्खा है. लहसुन का पासे बनाकर उसे दर्द वाली लगाह पर लेप के रूप में लगाये और जल्दी ही आपक दर्द में आराम महसूस करेंगे.
- पीलिया रोग से पीड़ित मरीज पका हुआ पपीता खाए. पीलिये से उभरने में पपीता काफी फायदेमंद है.
- हाथ पैर गर्दन और चेहरे पर चमक लाने के लिए डेली सुबह शाम अलो वेरा से मसाज़ करे. कुछ ही दिनों में आपका चेहरा चमकने लगेगा.
- अगर आपको पेट में एसिडिटी, जलन या तेजाब बनता है या कोई और लीवर सम्बधित समस्या है तो आयुर्वेद में Amlapittantak नाम की असरदार औषधि मौजूद है. दिन में 1-2 टेबलेट शहद के साथ सेवन करने से आपके एसिडिटी कुछ ही समय में गायब हो जायगी.
- सीने में जलन से छुटकारा पाने के लिए तरबूज, केले और खीरे का सलाद बनाकर खाए.
- डेंगू का इलाज के लिए गिलोय एक रामबाण उपाय है . डेंगू से पीड़ित गिलोय का जूस पिए, इससे ब्लड प्लेटलेट की संख्या बढ़ेगी और बुखार कम होगा।
- दांतों में कीड़ा, दर्द और मसूडो की सुजन से छुटकारा पाने के लिए हर्बल दन्त मंजन करे. बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड की दन्त क्रांति टूथपेस्ट से ब्रश करे.
- बालो को सुन्दर, मजबूत और काले बनाने के लिए सोने से पहले आरंडी के तेल से मालिश करे और रात भर के लिए छोड़ दे. सुबह बालो को हर्बल शेम्पू से धोले.
- सुन्दर चमकदार त्वचा पाने के लिए किसी भी कोल्ड ड्रिंक की बजाय ताज़ा फलो का रस पीये.
दोस्तों हमारे ये पोस्ट बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे, देसी उपाय और औषधि से उपचार इन हिंदी? के बारे में अगर आपके सवाल है तो जरुरी पूछे. अगर आपके पास दुसरे ‘Baba Ramdev Gharelu Nuskhe aur Upay‘ है जिनसे आपको पहले लाभ हुआ तो हमारे साथ जरुर साँझा करे.
hello mujhe fits ki problum ha mein mujhy koi upai bataiye
mughe najala hua hai
jab Hakka sa shit garam ho jata hai to chhik ana shuru ho jata hai aur hum pareshan ho hate hai koi ilaj bataiye
Hello sir,mujhe aaj bahut jukam h cheek aa rahi h baar baar nose me thoda bharipan h,eyes me b bharipan h, gale me kharas h.ilaj bataye please
Ravi ji, Sardi jukhan ke gharelu upchar ke liye ye lekh padhe: https://hindi.ilajupay.com/sardi-jukam-ke-ilaj-upay/
Sir ,,,muje mere 1 gaal pr kala dag he bchpn se jise log लांछन khte he ,,kya iska koi ilaj he ?
Baba ramdev swami ji se mera pranam. Mera nam keshaba main 30 sal ka hun.mera sadi ho gaya hai. Phir bhi Main khush nehi hun kiyu ki mera ling chota aur patla honey ki Karan. Mera patni bhi khush nehi ho pati hey. Sath sath shigra patan bhi ho jati. Sambhog karneke baad kamjori aajati hay. Please mujse batia main kya karu. Namskar.
1. Period time se nahi aata h.
2. Anda bhi nahi banta.
Age 35 yrs woman
Please achha desi ealaz bataye?
Namaskar,
M sigrpatan se paresan hu. Please upchar bataye.
सर मुझे स्वास् का प्रॉब्लम है मई ज्यादा दौड़ या तो काम नही क्र सकता
हांफने लगता हु खासी अति है और ब्लड व् 9.2है
क्या करू कुछ समझ नही आता सर
stemna व् ठीक नही है
पल्स हेल्प में
Chhati par bhar jaisa lag raha hai halka Kabhi kal dard kya mai karu is ka upaye